आठवें एडिशन में बातचीत एप के साथ जिओ, श्यओमी फोन किया लॉन्च


डिजिटल इंडिया भाषा इतनी बूथ  पर भाषिणी  के बातचीत ऐप को पेश किया गया । इसे की फॉर ए स्टार्ट अपने डेवलप किया है । इस एप्लीकेशन की मदद से आप कॉल को 14 भारतीय और 40 फॉरेन लैंग्वेज को लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं । यह वही शर्ट टेक्स्ट बोल दोनों को ट्रांसलेट कर सकता है । 

यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड USERS के  लिए प्ले स्टोर पर अवेलेबल है।  इससे अप टू अप और अप टू वॉइस कॉल की जा सकती है।  बातचीत करने पर फिलहाल कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है, लेकिन आप एक के साथ किसी के साथ वॉइस कॉल पर बात करेंगे तो ₹3 प्रति मिनट चार्ज देना होगा। 

शाओमी ने इवेंट में रेडमी a4 5G स्मार्टफोन कैसे किया  बात यह है, कि यह स्नैपड्रेगन का  तो चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है,,

यह प्रोसेसर कर जेनरेशन 2 की तरह ही 4 NM प्रोसेसिंग नोड का इस्तेमाल करता है।  इसकी तुलना में यह 90 एफसी एचडी प्लस डिस्पले तक का सपोर्ट देता है । 
इसमें डबल 12 बीट आईएसपी कैमरा का सपोर्ट मिलता है और 5G कनेक्टिविटी के लिए एक पावरफुल मॉडेम है।  कंपनी ने बताया कि रेडमी a4 5G स्मार्टफोन को जल्दी ₹10000 से भी काम सर्वाधिक कीमत में लॉन्च किया जाएगा।  उम्मीद है, कि इसका टॉप मॉडल ₹12000 में आ सकता है। 
 
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन नहीं बताए गए हैं ,उम्मीद है, स्मार्टफोन 50 एमजी प्राइमरी कैमरा 8GB तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज फुल एचडी प्लस टच स्क्रीन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएच बैटरी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक से लेस  होगा । इसके अलावा मोबाइल में ड्यूल सिम 5G ,4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ ,साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।  ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो, मोबाइल में एंड्रॉयड 14 OS मिल सकता है । 

जिओ v3 और v4 फीचर फोंस 
जिओ ने दी दो फीचर फोन भी 3 और v4 को भारत में लॉन्च किया है ,दोनों 4G फोन की कीमत 1099 रुपए हैं। इनमें 123 रुपए का रिचार्ज में 1 महीने तक अनलिमिटेड कॉल और 14gb डाटा मिलेगा । यह फोंस दो महीने में बिक्री के लिए अमेजॉन और जिओ मार्ट पर अवेलेबल होंगे । इनमें यूजर्स जिओ सिनेमा ,जिओ टीवी और जियो प्ले के अलावा 455 से ज्यादा चैनल देख पाएंगे । 


इसके अलावा फोन में जिओ पे  की भी सुविधा दी गई है, जिसे यूजर यूपीआई पेमेंट भी कर सकेंगे।  फोन में जियो चैट का फीचर भी दिया गया है।  इसकी मदद से आप अपने से चैट कर सकेंगे ,साथ ही फोन में 128 GB का स्टोरेज भी है V3 और हुई और फोन में यूजर्स को 23 लैंग्वेज सपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने