महिला t20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है आज से
महिला t20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है आज से जो की यह दुबई में होगा यूएई में होगा ।
10 टीमों के बीच 17 दिन में 23 मैच खेलने पड़ेंगे 5 मार्च टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है ,टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में है और टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा ।
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 6 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा । टीम इंडिया ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है । अबकी बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका है ,जिस टीम इंडिया को पूरी मेहनत के साथ जितना पड़ेगा ।
टीम इंडिया ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है, जबकि आस्ट्रेलिया ने छह बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है इसी प्रकार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने भी एक-एक बार अपने नाम खिताब किया है ।
फॉर्मेट रहेगा मैच का
महिला t20 वर्ल्ड कप से अलग विमेंस t20 वर्ल्ड कप में ही 10 टीम में हिस्सा ले रही है ,जिसमें 5-5 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है एक टीम ग्रुप स्टेज में चार मैच खेलेगी 15 अक्टूबर तक ग्रुप स्टेज के बीच मैच होंगे ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीम में सेमीफाइनल में एंट्री करेगी ।
ग्रुप ए की टीमें
भारत,ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान,
श्रीलंका।
ग्रुप बी की टीम
इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज,बांग्लादेश ,साउथ अफ्रीका व स्कॉटलैंड।
सेमी फाइनल की तारीख
दो सेमी फाइनल 17 और 18 अक्टूबर को होंगे । पहले सेमीफाइनल में ग्रुप एक की टीम में टॉपर का सामना ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर रहने वाले टीम से होगा इसी तरह दूसरे से फाइनल में ग्रुप एडमिन दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम का सामना ग्रुप डी में पहले नंबर पर रहने वाली थी से होगा सेमी फाइनल जीतने वाली टीमों के बीच 20 अक्टूबर को फाइनल होगा।
कितने वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे
यूएई के दो ही वेन्यू पर सभी मैच होंगे वेन्यू दुबई और शारजाह है शारजाह में दूसरा सेमीफाइनल भी होगा, जबकि दुबई में पहला सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा ग्रुप स्टेज में इंडिया वूमेंस टीम अपने चार में से तीन मैच दुबई में ही खेलेगी।
मैच कितने बजे स्टार्ट होगा
नेचर की दो ही टाइमिंग रखी गई है जिसमें दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे
16 मैच शाम 7:30 से खेले जाएंगे और भारत के सभी मैच और नॉकआउट मुकाबले शाम 7:30 बजे ही शुरू होगी ।
मैच टाई होने पर
ग्रुप स्टेज में मैच टाइम हुआ यानी दोनों टीमों ने अपनी अपनी पारियों में बराबर रन बनाए तो सुपर आवर पर फैसला होगा दोनों टीम में एक-एक कर बैटिंग करेंगे इसमें ज्यादा रन बनाने वाली टीम विजय ।
सुपर ओवर टाइ होने पर
दूसरा सुपर ओवर होगा सुपर ओवर कब तक होगा जब तक नतीजा नहीं आ जाता बारिश की वजह से सुपर ओवर नहीं हो पता है तो मैच टाइम मन कर दोनों टीमों के एक-एक पॉइंट बांटा जाएगा।
मैच में बारिश होने पर
बारिश हुई तो फैसला डीएस यानी डकवर्थ लुईस सिस्टम मेथड से किया जाएगा, हालांकि इसके लिए एक कंडीशन है ,कि ग्रुप स्टेज में डील्स में थर्ड का इस्तेमाल करने के लिए दूसरी पारी में मिनिमम 5 ओवर का खेल होना जरूरी है ।
सेमी फाइनल और फाइनल के लिए डीएलएस मेथड
दूसरा पारी में मिनिमम 10 ओवर का खेल होना जरूरी है डीएलएस मेथड के दर्द ओवर कम होने पर रन चेंज करने वाली टीम को रिवाइज यानी नया टारगेट मिलता है ।
चैंपियन में क्या मिलेगा
आईसीसी ने पहली बार पुरुष और विमेंस t20 वर्ल्ड कप की प्राइस मनी बराबर कर दी है ।
अबकी बार विजेता टीम को 20 करोड़ से ज्यादा की रकम मिलेगी ,जबकि रन अब टीम भी करीब 10.50 करोड रुपए अपने साथ ले जाएगी इस बार सेमीफाइनल हारने वाली धोनी को 6.50करोड रुपए मिलेंगे।
मैच देखने के लिए
टूर्नामेंट की ब्रॉडकास्टिंग राइट राइटर तारा के पास हैं भारत में दर्शन टीवी पर स्टार स्पोर्ट और ओटीपी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर ऑनलाइन नहीं दे सकते हैं आप दैनिक भास्कर ऐप पर टूर्नामेंट की लाइव स्कोर के लिए क्रिकबज पर देख सकते हैं ।
भारत के मुकाबले
टीम इंडिया ग्रुप में है भारत का पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यू से दूसरा मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से वह तीसरा मैच 9 अक्टूबर को श्रीलंका से और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा टीम के शुरुआती दिनों में दुबई में होंगे वही 14 और आखिरी मैच में शारजाह में खेला जाएगा।
टीम इंडिया के प्लेयर्स
हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया में 15 सदस्यों का सपोर्ट को यूएई भेजा है जिसमें स्मृति मंधाना उप कप्तान है, वही टीम में दीप्ति शर्मा ,जेमना लॉन्ड्री ,शेफाली वर्मा ,रेणुका सिंह ,राधा यादव, पूजा वस्त्रकर जैसी अनुभव प्लेयर शामिल है ।
हरमनप्रीत कौर कप्तान ,स्मृति मंधाना उप कप्तान व्यक्ति का भाटिया, रिचा घोष विकेटकीपर, दयानंद जेमना रॉन्ड्रिया, शेफाली वर्मा ,प्रियंका पाटिल ,संजीवनी साधना, दीप्ति शर्मा ,अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ,पूजा वस्त्रकर और राधा यादव ।
महिला स्क्वाड में यह टीम भारत के लिए खेलेंगे।