AMAZON JOB:-अमेजॉन ने निकाली प्रोसेस असिस्टेंट के लिए भर्ती, पैकेज साढे 5 लाख तक


अमेजॉन ने उत्तर प्रदेश लोकेशन के लिए प्रक्रिया असिस्टेंट की पोस्ट पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है,जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है । वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।  इसमें बिना किसी अनुभव वाले कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं । 

रोल और रिस्पांसिबिलिटी 
  • फ्लोर ऑपरेशन को मैनेज और गाइड करना । 
  • सेंटर मैनेजर के साथ मिलकर काम में हाथ बंटाना । 
  • डिलीवरी स्टेशन के प्रोसेस को ऑपरेट करना । 
  • डिलीवरी टीम में एंप्लॉई का नंबर चेक करना और मिलकर टीम को मैनेज करना। 
  • अच्छे मैनेजमेंट के लिए एम्पलाई की कमियों की पहचान करना । 
  • कैंडिडेट्स को ऑपरेशन से रिलेटेड गाइडेंस देना । 
  • डिलीवरी प्रोसेस को लगातार बेहतर का नाम डिलीवरी परफॉर्मेंस को अच्छा बनाना । 

जरूरी स्किल्स 
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट ऑपरेशन का 1 साल से अधिक एक्सपीरियंस । 
  • हाई स्कूल पास होना चाहिए । 
  • फ्लैक्सिबल शेड्यूल या शिफ्ट या वर्क एरिया दिन और नाइट शिफ्ट में काम कर सकता हूं । 
  • हफ्ते में 40 घंटे काम करना और जरूरत पड़े तो और ओवर टाइम कर सके।

प्रेफर क्वालिफिकेशन 
1 साल प्लस साल का अमेजॉन एफसी ऑपरेशन का नॉलेज होना चाहिए । 

सैलेरी स्ट्रक्चर 
अलग-अलग सेक्टर की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एंबीशन बॉक्स के मुताबिक अमेजॉन प्रक्रिया असिस्टेंट के एनुअल सैलेरी डेढ़ लाख से साडे 5 लाख तक हो सकती है । 

जॉब लोकेशन 
यह वैकेंसी लखनऊ उत्तर प्रदेश के लिए निकाली गई है 
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:-APPLY NOW

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने