ELECTRIC BIKE :-ग्रेविटन क्वांटा ने भारत में की इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च 125 किलोमीटर की रेंज का दावा

ग्रेविटों मोटर ने क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर दिया है।  कंपनी का दावा है ,कि क्वांटम भारत की पहली ऑल ट्रेन इलेक्ट्रिक बाइक है । जिसमें लिथियम मैगनीज आईरन फास्फेट बैट्री दी गई है । इसका मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस इक बोल s1 और 450x इथर से है । 

डाइमेंशन 
लंबाई =1945mm  
चौड़ाई =735 mm 
 ऊंचाई =1070mm 
 कार्ब वेट =113.6 kg  
व्हीलबेस =1260 mm 
ग्राउंड क्लीयरेंस= 183mm 
सीट हाइट =785mm 

परफॉर्मेंस 
मोटर= बीएलडीसी इनबिल्ट रियल व्हील 
पावर= 3 किलोवाट 
टॉर्क =170 nm 
टॉप स्पीड= 75 किलोमीटर पर हउर  
राइडिंग  मोड= ईको पावर स्पोर्ट 

बैटरी और रेंज 
बैटरी पैक =2.78 किलो वाट 
बैटरी टाइप =LMFP

रेंज 
एक मोड में 125 किलोमीटर ,पावर मोड में 100 किलोमीटर, एस पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर ,
0 से 80% चार्जिंग 90 मिनट में । 

हार्डवेयर और फीचर्स 
ब्रेक= डुएल डिस्क ब्रेक 
सस्पेंशन =टेलीस्कोपिक सस्पेंशन 
ब्रेकिंग= सिस्टम सीबीएस
कलर= व्हाइट, रेड 
डिस्प्ले =एलसीडी 
लाइटिंग =ऑल एलईडी सेटअप

कीमत 
120000 एक्स शोरूम 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने