ग्रेविटों मोटर ने क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर दिया है। कंपनी का दावा है ,कि क्वांटम भारत की पहली ऑल ट्रेन इलेक्ट्रिक बाइक है । जिसमें लिथियम मैगनीज आईरन फास्फेट बैट्री दी गई है । इसका मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस इक बोल s1 और 450x इथर से है ।
डाइमेंशन
लंबाई =1945mm
चौड़ाई =735 mm
ऊंचाई =1070mm
कार्ब वेट =113.6 kg
व्हीलबेस =1260 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस= 183mm
सीट हाइट =785mm
परफॉर्मेंस
मोटर= बीएलडीसी इनबिल्ट रियल व्हील
पावर= 3 किलोवाट
टॉर्क =170 nm
टॉप स्पीड= 75 किलोमीटर पर हउर
राइडिंग मोड= ईको पावर स्पोर्ट
बैटरी और रेंज
बैटरी पैक =2.78 किलो वाट
बैटरी टाइप =LMFP
रेंज
एक मोड में 125 किलोमीटर ,पावर मोड में 100 किलोमीटर, एस पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर ,
0 से 80% चार्जिंग 90 मिनट में ।
हार्डवेयर और फीचर्स
ब्रेक= डुएल डिस्क ब्रेक
सस्पेंशन =टेलीस्कोपिक सस्पेंशन
ब्रेकिंग= सिस्टम सीबीएस
कलर= व्हाइट, रेड
डिस्प्ले =एलसीडी
लाइटिंग =ऑल एलईडी सेटअप
कीमत
120000 एक्स शोरूम
Tags
औटोमोबाइल