हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है ,जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं । यह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है ।
भर्ती डिटेल्स
* यह भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर की जाएगी ।
* इस भर्ती में पदों की संख्या 2424 रहेगी ।
* इस भर्ती के आवेदन 6 नवंबर से 12 नवंबर तक लिए जाएंगे ।
* फीस इसकी ₹1000 रखी गई है ।
पदों की संख्या
* जनरल के लिए 1273 पद
* एससी के लिए 429
* बीसीए के लिए 361 पद
* बीसीबी के लिए 137 पद
* ईडब्ल्यूएस के लिए 224 पद
आयु सीमा
* न्यूनतम 21 साल ।
* अधिकतम 42 साल तक।
* आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी ।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
* किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए ।
* दसवीं तक की हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई जरूरी है ।
* उम्मीदवारों का यूजीसी नेट या सेट एग्जाम क्वालीफाई होना जरूरी है ।
* यूजीसी नेट जून 2024 सेशन में पास होने वाली उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं ।
फीस
* सामान्य के लिए 1000 रुपए की गई है ।
* हरियाणा की रिजर्व कैटेगरी के लिए ₹250
* सभी वर्ग की महिलाओं के लिए₹250
* दिव्यांग के लिए निशुल्क
सैलरी
* उम्मीदवार को सैलरी 57700 से 182400 प्रतिमाह दी जाएगी ।
सिलेक्शन प्रोसेस
* स्क्रीनिंग टेस्ट
* सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट
* इंटरव्यू
एग्जाम पैटर्न
* सबसे पहले स्क्रीनिंग और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा ।
* स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 एमसीक्यू प्रसन पूछे जाएंगे, इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।
* यह पेपर 100 अंकों का होगा ।
* सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का पेपर डेढ़ सौ अंकों का होगा।
* इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा ।
आपको इस प्रकार करना होगा आवेदन
* ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
* HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती फॉर्म 2020 पर क्लिक करना होगा ।
* जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें ।
* फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें ।
* इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें ।
आवेदन लिंक=https://hpsc.gov.in/en-us/
Tags
शिक्षा ओर नोकरी