HPSC:असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती सैलरी 180000 से ज्यादा


हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी किया है ,जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं । यह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है । 

भर्ती डिटेल्स 
* यह भर्ती  असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर की जाएगी । 
* इस भर्ती में पदों की संख्या 2424 रहेगी । 
* इस भर्ती के आवेदन 6 नवंबर से 12 नवंबर तक लिए जाएंगे । 
* फीस इसकी ₹1000 रखी गई है । 

पदों की संख्या 
* जनरल के लिए 1273 पद 
* एससी के लिए 429
* बीसीए के लिए 361 पद 
* बीसीबी के लिए 137 पद 
* ईडब्ल्यूएस के लिए 224 पद 

आयु सीमा 
* न्यूनतम 21 साल । 
* अधिकतम 42 साल तक।  
* आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी । 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
* किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए । 
* दसवीं तक की हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई जरूरी है । 
* उम्मीदवारों का यूजीसी नेट या सेट एग्जाम क्वालीफाई होना जरूरी है । 
* यूजीसी नेट जून 2024 सेशन में पास होने वाली उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं । 

फीस 
* सामान्य के लिए 1000 रुपए की गई है । 
* हरियाणा की रिजर्व कैटेगरी के लिए ₹250 
* सभी वर्ग की महिलाओं के लिए₹250 
* दिव्यांग के लिए निशुल्क
 
सैलरी 
* उम्मीदवार को सैलरी 57700 से 182400 प्रतिमाह दी जाएगी । 

सिलेक्शन प्रोसेस 
* स्क्रीनिंग टेस्ट 
* सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट 
* इंटरव्यू 

एग्जाम पैटर्न 
* सबसे पहले स्क्रीनिंग और सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट देना होगा । 
* स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 एमसीक्यू प्रसन  पूछे जाएंगे, इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा । 
* यह पेपर 100 अंकों का होगा । 
* सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट का पेपर डेढ़ सौ अंकों का होगा।  
* इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा । 

आपको इस प्रकार करना होगा आवेदन 
* ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा । 
* HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती फॉर्म 2020 पर क्लिक करना होगा । 
* जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें । 
* फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें । 
* इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें । 
आवेदन लिंक=https://hpsc.gov.in/en-us/

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने