IDBI BANK: आईडीबीआई बैंक में निकली बंपर भर्ती


आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है । वह इस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट https://www.idbibank.in/  पर जाकर आवेदन कर सकता है। 
 
भर्ती डिटेल्स 
* इस भर्ती में पद एग्जीक्यूटिव रहेगा । 
* इस भर्ती में पदों की संख्या 1000 हैं । 
* इस भर्ती के लिए आवेदन 7 नवंबर से 16 नवंबर तक लिए जाएंगे । 
* इसकी फीस 1050 रुपए रखी गई है । 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
* किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री । 
* कंप्यूटर या आईटी का नॉलेज होना चाहिए । 

आयु सीमा 
* न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष । 
* उम्मीदवारों का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले एवं 1 अक्टूबर 2004 के बाद ना हुआ हो । 
* आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवार को अधिकतम उम्र में नियम अनुसार छूट दी जाएगी । 

फीस 
एससी, एसटी, पीडबल्यूडी  के लिए ₹250 रखी गई है । 
* अन्य सभी के लिए 1050 रुपए । 

सिलेक्शन प्रोसेस 
* ऑनलाइन टेस्ट 
* डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
* प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट 
* पर्सनल इंटरव्यू

सैलरी 
* 29000 प्रति माह पहले साल में 
* दूसरे साल में ₹31000 प्रतिमाह 

एग्जाम पैटर्न 
* रिटन एग्जाम में लॉजिस्टिक रीजनिंग ,डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, इंग्लिश लैंग्वेज ,क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इकोनामी, बैंकिंग अवेयरनेस ,कंप्यूटराइज आईटी से प्रश्न पूछे जाएंगे । 
* इंग्लिश लैंग्वेज के अलावा सभी टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में होंगे । 
* इन सभी विषयों के लिए टोटल 120 संख्या किया गया है । 

आपको इस प्रकार करना होगा आवेदन 
* सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://www.idbibank.in/पर जाना होगा । 
* आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर रिक्वायरमेंट 2024 पर क्लिक करें । 
* अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें । 
* जरूरी डॉक्यूमेंट फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें । 
* अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस  का भुगतान करें । 
* फार्म पूरा भरने  के बाद, उसे सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल कर रखें। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने