SARKARI JOB:-राइट्स ने निकाली इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती,सैलरी 45000 से ज्यादा


रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस लिमिटेड ने बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है ,जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है।  वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवार का कंपनी की जरूरत के आधार पर चयनित भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है । 

भर्ती डिटेल्स 
* इस भर्ती में पदों की संख्या 60 है । 
* यह भर्ती  सिविल इंजीनियर के पदों पर की जाएगी । 
* इस भर्ती के लिए आवेदन 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक लिए जाएंगे। 
* इस भर्ती की फीस निशुल्क रहेगी । 

पदों की जानकारी 
* असिस्टेंट हाईवे इंजीनियर के 34 पद हैं । 
* असिस्टेंट ब्रिज या स्ट्रक्चरल इंजीनियर के 6 पद हैं । 
* क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के 20 पद है । 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
* उम्मीदवार सिविल इंजीनियर में बैचलर मास्टर डिग्री साथ में वर्क अनुभव जरूरी है । 

आयु सीमा 
* उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए । 

सिलेक्शन प्रोसेस 
* इंटरव्यू के बेसिस पर । 

सैलरी 
* 25504 से 46,417 रुपए प्रतिमाह । 

उम्मीदवार को इस प्रकार करना होगा आवेदन 
* राइट्स की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा । 
* ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें । 
* इस प्रक्रिया के बाद मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें । 
* फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें । 
* फॉर्म डाउनलोड करें ,इसका प्रिंटआउट लेकर रखे । 
* आवेदन लिंक=FORM
* नोटिफिकेशन=NOTIFICATION

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने