SARKARI JOB:-मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम में निकली बंपर भर्ती,इंजीनियर कर सकते हैं आवेदन


मध्य प्रदेश सरकार ने निकाली इलेक्ट्रॉनिक्स विकास लिमिटेड ने 190 पदों से ज्यादा पदों पर भर्ती, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है, वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है । 

भर्ती डिटेल्स 
* इस भर्ती  में पदों की संख्या 199 है । 
* यह भर्ती लीड ट्रेनर सहित अन्य पदों पर निकली है । 
* इस भर्ती  के लिए आवेदन 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक भरे जाएंगे । 
* इसकी फीस निशुल्क रखी गई है । 

पदों की जानकारी 
* जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर के चार पद हैं । 
* सीनियर ट्रेनिंग के 16 पद हैं । 
* ट्रेनर के 14 पद हैं । 
* सहायक ई गवर्नेंस मैनेजर के 165 पद है । 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
* मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से उम्मीदवार 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए। 
* उम्मीदवार के पास  कंप्यूटर साइंस आईटी ,बीटेक कंप्यूटर साइंस, आईटी एमसीए ,एमएससी कंप्यूटर साइंस आईटी की डिग्री होनी चाहिए । 
* एससी एसटी के लिए 50% अंक की ही काफी है । 

आयु सीमा 
* मूल निवासी के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है । 
* मध्य प्रदेश से बाहर वाले उम्मीदवार के लिए 35 वर्ष । 
* महिला या एससी एसटी के लिए आयु में छूट मिलेगी । 

सिलेक्शन प्रोसेस 
* गेट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । 
* समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी । 

सैलरी 
* उम्मीदवार की सैलरी 30000 से लेकर 35000 रुपए प्रतिमाह
रहेगी ।

उम्मीदवारों को इस प्रकार करना होगा आवेदन 
* आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा । 
* होम पेज पर एमपी एसडीसी रिटायरमेंट 2024 के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा । 
* जरूरी जानकारी दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करें । 
* मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें । 
* फॉर्म सबमिट करें । 
* इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
आवेदन लिंक=APPLY NOW
नोटिफिकेशन=NOTIFICATION

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने