ऑयल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के 2237 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी


ऑयल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहता है ,वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है । 

भर्ती डिटेल्स 
यह भर्ती  2237 पदों पर अप्रेंटिस के तौर पर होगी इसके आवेदन 5 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं ,जो की 25 अक्टूबर तक भरे जाएंगे । इसकी फीस निशुल्क रहेगी । इस भर्ती में अलग-अलग विभाग के अलग-अलग पद दिए गए हैं । 

भर्ती डिटेल्स विभाग के आधार पर
उत्तरी क्षेत्र में 161 पद है । 
मुंबई सेक्टर में 310 पद हैं । 
पश्चिम क्षेत्र में 547 पद हैं । 
पूर्वी क्षेत्र में 583 पद है । 
दक्षिणी क्षेत्र में 335 पद है ।  
सेंट्रल सेक्टर में 249 पद है। 

आयु सीमा 
इसके लिए आयु 18 से 24 वर्ष रखी गई है । 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 10वीं या 12वीं के साथ आईटीआई पास या संबंधित क्षेत्र  में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए । 

स्टाइपेंड 
ग्रेजुएट को ₹9000 
डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 ₹50 प्रति माह 
ट्रेड अप्रेंटिस ग्रुप पर 7008 से 8000 रुपए 

सिलेक्शन प्रोसेस 
मेरीट बेसिस पर 
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

ऐसे करना होगा आपको आवेदन 
सबसे पहले कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए । 
होम पेज पर रिटायरमेंट क्षेत्र पर क्लिक करें । 
उसमें आए नोटिफिकेशन REQUIRMENT 2023 पर क्लिक करें । 
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें फॉर्म में दी गई जानकारी भरी । 
अपनी कैटेगरी के अनुसार पीस का भुगतान करें । 
आवेदन पूरा होने पर उसे सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें। 
आवेदन लिंक =ongcindia.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने